ॐयोगी कौन हैं, एक नया किस्सा, दिललचस्पॐ

- रवि गंगवार

ॐयोगी का व्याख्यनॐ


इसका जवाब जानकर  खुश हो जाओगे। 


१: आयुर्वेद और मेडिकल सांईस में *शहद को अमृत के समान माना गया हैं। लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि शहद को अगर कुत्ता चाट ले तो वह मर जाता हैं। यानी जो मनुष्यों के लिये अमृत हैं वह शहद कुत्तों के लिये जहर है।

२: शुद्ध *देशी गाय के घी को आयुर्वेद और मेडिकल सांईस औषधीय गुणों का भंडार मानता हैं। मगर आश्चर्य, गंदगी से प्रसन्न रहने वाली *मक्खी* कभी शुद्ध देशी घी को नहीं खा सकती। गलती से अगर *मक्खी* देशी घी पर बैठ कर चख भी ले तो वो तुरंत तड़प तड़प कर वहीं मर जाती है। 

३: आर्युवेद में *मिश्री* को भी औषधीय और श्रेष्ठ मिष्ठान्न माना गया हैं। लेकिन आश्चर्य, अगर *गधे को एक डली मिश्री खिला दी जाए, तो कुछ समय में उसके प्राण पखेरू उड़ जाएंगे। यह अमृत समान श्रेष्ठ मिष्ठान, मिश्री *गधा* कभी नहीं खा सकता हैं।

४: नीम के पेड़ पर लगने वाली पकी हुई निम्बोली में कई रोगों को हरने वाले औषधीय गुण होते हैं। आयुर्वेद उसे *"उत्तम औषधि"* कहता हैं।लेकिन रात दिन नीम के पेड़ पर रहने वाला *कौवा* अगर निम्बोली खा ले तो उस कौवे की मृत्यु निश्चित है। मतलब, इस धरती पर ऐसा बहुत कुछ हैं... जो हमारे लिये अमृत समान हैं, गुणकारी है, औषधीय है..पर इस धरती पर कुछ जीव ऐसे भी हैं जिनके लिये वही अमृत... विष है।

 ॐ योगी वही गुणकारी अमृत औषधि है।

लेकिन कुत्तों *(आतंकवादी-दंगाई),

मक्खियों *(देशद्रोही-गंदगी),*

गधों *(वामपंथी सोच-राजनैतिक मूर्ख)* और

कौवों *(स्वार्थी कपटी मीडिया)* 

आदि के लिये... विष समान

इसलिये यह कुछ तत्व इतने भयभीत है

*आपसे निवेदन करता हूं इस पोस्ट को हलके में न ले ||*

*आपके पास जितने भी ग्रुप है उस सभी ग्रुप में ये पोस्ट भेजे

आपका आभार धन्यवाद होगा||*

*देश सर्वोपरि है थोड़ा समय निकालकर पोस्ट जरूर पढ़ें।*

                                                               - रवि गंगवार

टिप्पणियाँ

Top Posts

‘द ग्रेट खली’ हुए भाजपा में शामिल, Great Khali joins BJP:

मौत का कारोबार, दूसरों की मौत से प्यार नहीं , मौत तो हमारा स्वाद है, शाकाहारी

सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर जावेद अख्तर का ट्वीट, बोले- विचार अच्छा लेकिन चयन ठीक नहीं

बिपिन रावत जी की मौत पर खुशी मनाने वालों से नाराज फिल्ममेकर अली अकबर ने छोड़ा इस्लाम

6 जनवरी 1989 : माननीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के हत्यारों को दी गई थी फांसी, दो बॉडीगार्ड्स ने की थी हत्या : खालिस्तानियों पर की थी पीएम ने कार्रवाई

भोपाल गैस त्रासदी में कैसे बचा कुशवाह परिवार गाय और हवन की शक्ति सनातन भक्ति

गंग वंश,काकतीय वंश इतिहास गंगवार

BJP and Samajwadi Party Manifesto: भाजपा और सपा ने अपने घोषणा पत्र में किए क्या वादे, पढ़ें

गांव गांव और शहर शहर में, हर तरफ हरियाली हो