सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर जावेद अख्तर का ट्वीट, बोले- विचार अच्छा लेकिन चयन ठीक नहीं

 नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाने का ऐलान किया था. उनकी प्रतिमा के होलोग्राम का अनावरण पीएम नरेंद्र मोदी ने कर दिया है. इस प्रतिमा का निर्माण मशहूर मूर्तिकार अद्वैत गडनायक कर रहे हैं. जावेद अख्तर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की इसी प्रतिमा को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने प्रतिमा के विचार को ठीक बताया है लेकिन प्रतिमा के पोज को लेकर अपनी बात रखी है.


जावेद अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘नेताजी की प्रतिमा का विचार तो अच्छा है लेकिन प्रतिमा को लेकर पसंद सही नहीं है. सारे दिन इस प्रतिमा के ईर्द-गिर्द ट्रैफिक चलता रहेगा और प्रतिमा का पोज सैल्यूट करते हुए होगा. यह उनकी प्रतिष्ठा के मुताबिक नहीं है. प्रतिमा में वह या तो बैठे हुए होते या फिर अपने हाथ को हवा में लहराते हुए जैसे कोई नारा लगा रहे हों.’


मशहूर जावेद अख्तर का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. जावेद अख्तर इसकी वजह से कुछ लोगों के निशाने पर भी आ गए और यूजर्स इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है.

निशाने पर जावेद अख्तर 

तृप्ति गर्ग ने जावेद अख्तर पर तंज कसते हुए लिखा, ‘ये लॉजिक से दिल्ली में बड़ी ठंड है तो गांधी जी को कपड़े पहनाओ नहीं ठंड से वापस चले न जाए’.


सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा

इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का आयाम 28 फीट बाय 6 फीट होगा. सुभाष चंद्र बोस की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आजादी के बाद महान विभूतियों के इतिहास को नजरअंदाज किया गया है, लेकिन आजादी के दशकों बाद अब उनकी सरकार इन गलतियों को सुधार रही है.


नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जल्द ही इस होलोग्राम प्रतिमा के स्थान पर नेताजी की ग्रेनाइट की विशाल प्रतिमा लगाई जाएगी.

टिप्पणियाँ

Top Posts

‘द ग्रेट खली’ हुए भाजपा में शामिल, Great Khali joins BJP:

मौत का कारोबार, दूसरों की मौत से प्यार नहीं , मौत तो हमारा स्वाद है, शाकाहारी

बिपिन रावत जी की मौत पर खुशी मनाने वालों से नाराज फिल्ममेकर अली अकबर ने छोड़ा इस्लाम

6 जनवरी 1989 : माननीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के हत्यारों को दी गई थी फांसी, दो बॉडीगार्ड्स ने की थी हत्या : खालिस्तानियों पर की थी पीएम ने कार्रवाई

ॐयोगी कौन हैं, एक नया किस्सा, दिललचस्पॐ

भोपाल गैस त्रासदी में कैसे बचा कुशवाह परिवार गाय और हवन की शक्ति सनातन भक्ति

गंग वंश,काकतीय वंश इतिहास गंगवार

BJP and Samajwadi Party Manifesto: भाजपा और सपा ने अपने घोषणा पत्र में किए क्या वादे, पढ़ें

गांव गांव और शहर शहर में, हर तरफ हरियाली हो