जुबानी जंग, माननीयों का 'बदला लेने' से लेकर 'लाठी से पिटाई' तक की कथा सपा हो रही साफ
लखनऊ:
चुनावी पारा चढ़ रहा है। प्रचार जोर पकड़ रहा है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर और तेज गया है और शब्दों के तीर ऐसे चल रहे हैं, जो मर्यादा को कोसों पीछे छोड़े जा रहे हैं। एक नेताजी सरकार बनने पर बदला लेने की बात कह रहे हैं तो दूसरे अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि जो भी हमारा विरोधी हो, उसे लाठी-डंडों से पीटो, बस गोली मत मारना। इस तरह के तमाम बयान सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। राजनीतिक दल इनकी शिकायत चुनाव आयोग से भी कर रहे हैं। जैसे भाजपा नेता के विडियो की शिकायत सपा और सपा नेता के विडियो की शिकायत भाजपा कर रही है। हालांकि, अपने दल के नेताओं के बयानों की सफाई में हर बार की तरह यही कहा जा रहा है कि बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है।
हाल ही में मेरठ दक्षिण से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आदिल चौधरी का बयान सामने आया है। इसमें वह बंद कमरे में कुछ लोगों को समझाते हुए सुने जा रहे हैं कि उनकी सरकार बनाने जा रही है और फिर हर किसी से चुन-चुनकर बदला लिया जाएगा। यह विडियो सियासी हलकों में खूब सुना जा रहा है। मेरठ पुलिस फिलहाल विडियो की पुष्टि करवा रही है, लेकिन इससे पहले आदिल की सफाई जरूर आ गई है। आदिल का कहना है कि उन्होंने कोई धमकी नहीं दी, बल्कि उनका आशय केवल इतना था कि जनता बीजेपी से बदला लेगी, क्योंकि उसने कोई विकास कार्य नहीं किया है।
'बस गोली मत मारना...'
इस जुबानी जंग में कानपुर के बाहुबली विधायक महेश त्रिवेदी का भी नाम आया है। एक चुनावी बैठक में वह अपने समर्थकों से कहते हुए सुने गए कि जो लोग ताकत का दुरुपयोग करते हैं उनको लाठी-डंडों और चप्पलों से मारो। बस गोली मत मारना बाकी मैं देख लूंगा। किसी का दबाव नहीं होना चाहिए। यह विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
और हो गई सांड़ों की एंट्री
पूरे पांच साल छुट्टा जानवरों की खूब चर्चा हुई फिर भला चुनावी भाषणों में इनका जिक्र क्यों नहीं आता? हरदोई में सपा के जिला कार्यालय पर एक मीटिंग हुई। इसमें सपा एमएलसी डॉ़ राजपाल कश्यप ने कहा, बीजेपी नेताओं की अगर पत्नियां होतीं तो उन्हें चिमटा लेकर दौड़ा लेतीं। उन्होंने कहा कि जो घर नहीं चला सकता, परिवार नहीं चला सकता, वह सरकार नहीं चला सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, 'होशियार रहना जिस तरह लहलहाती फसल सांड़ चर जा रहे हैं, उसी तरह सपा की लहलहाती फसल देखकर बीजेपी के सांड़ रूप के कुछ नेता मोहल्ले में घुसकर अफवाह फैला देंगे।
जेल काटना भी इनके लिए उपलब्धि
कुछ दिन पहले सपा में शामिल हुए मुखिया गुर्जर का भी एक विडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह 16 बार जेल जाने की बात कह रहे हैं। विडियो में वह कहते सुने जा रहे हैं कि, 'मैंने राजनीति में वर्कशॉप खोल रखी है, मौजूदा विधायक जैसे लोगों की डेंटिंग-पेंटिंग करने का मेरे पास हुनर है। ...जो विधायक है, इसने जितना भ्रष्टाचार किया है, इससे सारा हिसाब चुकता करके, इससे सारा माल लौट के तुम्हारे घरों में पहुंचा दूंगा। मुझे इस बात के लिए जाना जाता है। ...16 बार जेल काट रखी है मैंने। ये मुझ पर मुकदमा करेंगे?'
जूतों की माला पहनाकर स्वागत करने की बात
हापुड़ में भारतीय राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं बैठक विभाग के जिला संयोजक मनीष गर्ग ने मौलाना तौकीर रजा को जूतों की माला पहनाकर स्वागत करने की बात कही है। यह विडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें वह कह रहे हैं, मौलाना तौकीर रजा खां तू हिंदुस्तान के कानून और जनता को चैलेंज कर रहा है? ...तू उत्तर प्रदेश के हापुड़ नगर में आकर दिखा, हापुड़ की जनता तुझे तेरी औकात दिखा देगी। अगर हिम्मत है तो आ खुला चैलेंज। वहीं, तौकीर रजा के भी एक विवादित बयान का विडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है।
टोपी पॉलिटिक्स से लेकर तमंचावादी, जिन्नावादी
कुछ और पीछे जाएं तो टोपियों को लेकर भी खूब सियासी तीर चले। जालीदार टोपियां, लाल टोपियां और काली टोपियां अलग-अलग नेताओं के बयान में आईं और इससे धर्मविशेष व विचारधारा विशेष पर हमले किए गए। यही नहीं, अब्बाजान, तमंचावादी और जिन्नावादी जैसे शब्द भी नेताओं ने एक-दूसरे के लिए इस्तेमाल।
टिप्पणियाँ