गांव गांव और शहर शहर में, हर तरफ हरियाली हो
गांव गांव और शहर शहर में, हर तरफ हरियाली हो।
दुनिया का क्या मंजर होगा, चहुं ओर खुशहाली हो।।
दुर्घटना ग्रस्तों की रक्षा , यह अंजाम हमारा हो।
अनहोनी ना होने देंगे, हर घर में दिवाली हो।।
कड़ी सुरक्षा ध्यान रखें हम, ऐसा हमने ठाना हो।
जिंदगीयां ना खोने देंगे हम, ना कहीं बदहाली हो।।
हर घर में दिवाली हो घर घर में दिवाली हो,,,,,,,,
कशी फावड़ा और ट्रैक्टर से, सुरक्षा का भी ख्याल रखें।
दुनिया का क्या मंजर होगा, चहुं ओर खुशहाली हो।।
लेखक---रवि गंगवार, जीशु गंगवार
https://www.facebook.com/profile.php?id=100060723043043
टिप्पणियाँ