BJP and Samajwadi Party Manifesto: भाजपा और सपा ने अपने घोषणा पत्र में किए क्या वादे, पढ़ें

 


BJP banam Samajwadi Party Manifesto: यूपी इलेक्शन 2022 के लिए उत्तर प्रदेश की दोनों  प्रमुख पार्टियों समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र को लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 नाम दिया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो को वचन पत्र नाम दिया है. बीजेपी के संकल्प पत्र 2022 में क्या है खास 

मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा का मेनिफेस्टो जारी किया. 


  • लघु और सीमांत किसानों को बोरवेल, ट्यूबवेल, तालाब एवं टैंक निर्माण के लिए अनुदान देंगे.

  • युवाओं को खेल के क्षेत्र में समृद्ध बनाने के लिए मेजर ध्यानचंद खेल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन शुरू किया जाए, जिसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों एवं कॉलेजों समेत पूरे प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण एवं नवीनीकरण किया जाए.

  • कॉलेज जाने वाली छात्राओं को फ्री स्कूटी, 60 साल से ऊपर की महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन में फ्री यात्रा मिलेगी.

  • बीजेपी के संकल्प पत्र में किसानों के लिए बीजेपी ने किया बड़ा एलान किया है. यूपी के हर किसान को सिंचाई के लिए मिलेगी मुफ्त बिजली. 

  • एमएसपी पर गेंहू और धान की खरीद को मजबूत करेंगे. आलू, प्याज और टमाटर के लिए एमएसपी लाएंगे.

    • प्रदेश में 6 मेगा फूड पार्क विकसित किए जायेंगे.

    • नई सहकारी चीनी मिलों के लिए नीतियों को लाएंगे. चीनी मिल के आधुनिकीकरण के लिए 5000 करोड़ रुपये जारी करेंगे.14 दिनों में गन्ना किसानों को भुगतान करने का वादा.

    • 5000 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री कृषि सिंचाई योजना शुरू करेंगे. किसानों को सोलर पंप दिए जायेंगे.

    • कन्या सुमंगला योजना के तहत 15 हजार की राशि को बढ़ाकर 25 हजार किया जाएगा.

    • दीपावली और होली पर 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिए जाएंगे.

    • निराश्रित महिला पेंशन को 1500 रुपये किया जाएगा.

    • दूध उत्पादन के लिए 1000 करोड़ रुपये जारी करेंगे.

    • लोक कल्याण संकल्प पत्र में भाजपा संकल्प लेती है कि 5,000 करोड़ के कोष के साथ मिशन आत्मनिर्भर एसएचजी (SHG) की शुरूआत होगी, जिसके अंतर्गत 5 लाख नए महिला एसएचजी बनाई जाएं.

    • लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में भाजपा संकल्प लेती है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में नियमित रूप से गरीब कल्याण मेला आयोजित किए जाएं, जिसके माध्यम से सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा प्रदेशवासियों तक पहुंच सकें.

    • लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में भाजपा संकल्प लेती है कि प्रदेश की भाषाओं में शोध को बढ़ावा देने के लिए सूरदास ब्रजभाषा अकादमी, गोस्वामी तुलसीदास अवधी अकादमी, केशवदास बुंदेली अकादमी एवं संत कबीर दास भोजपुरी अकादमी स्थापित की जाएंगी.

    • लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में भाजपा संकल्प लेती है कि बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नत योजना शुरू की जाएगी, जिसके अंतर्गत प्रदेश के सभी गांवों का समग्र विकास होगा.

    • लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में भाजपा संकल्प लेती है कि ₹2,000 करोड़ का पर्यटन कौशल कोष बनाकर प्रदेश के 10 लाख युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे.


    समाजवादी पार्टी के वचन पत्र में क्या है खास 
    समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने वचन पत्र जारी करते हुए कहा कि हमने साल 2012 के चुनावी घोषणापत्र में जो भी कहा वह तो किया ही, बल्कि जो नहीं कहा था. वह काम भी किए.


    • सभी किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली, ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा. 

    • किसान आंदोलन के दौरान शहीद किसानों के परिजनों को 25 लाख रुपये दिए जाएंगे. 

    • सभी फसलों के लिए MSPदी जाएगी और गन्ना किसानों के लिए 15 दिनों में भुगतान किया जाएगा.

    • सभी किसानों को 4 साल के भीतर यानी 2025 तक कर्ज मुक्त किया जाएगा.

    • घरेलू इस्तेमाल की जाने वाली बिजली 300 यूनिट फ्री होगी.

    • केजी से पीजी तक की शिक्षा लड़कियों के लिए मुफ्त होगी.

    • समाजावादी पेंशन फिर से शुरू होगा.

    • समाजवादी कैंटीन और किराना स्टोर स्थापित होंगे.

    • बीपीएल परिवारों को 2 गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे.

    • डायल 1809 मजदूर पावर लाइन की स्थापना की जाएगी.

    • CCTV कैमरा और ड्रोन सर्विलांस किया जाएगा

    • पुलिस का रिस्पॉन्स टाइम 15 मिनट से कम करने की कोशिश होगी.

    • सभी थानों व तहसीलों से भ्रष्टाचार कम किए जाएंगे.

    • विश्वविद्यालयों की सीटें दोगुनी की जाएंगी.

    • 12वीं पास सभी छात्रों लैपटॉप वितरित किया जाएगा.

    • हेल्थ बजट को मौजूदा स्तर से 3 गुना ज्यादा किया जाएगा.

    • उद्योगों के लिए सिंगल रूफ क्लियरेंस सिस्टम बनाया जाएगा.

    • ईऑफिस-मोबाइल ऑफिस की स्थापना की जाएगी.

    • पुरानी पेंशन योजना को बहाल करते हुए 2005 से पहले की व्यवस्था लागू की जाएगी.

टिप्पणियाँ

Top Posts

‘द ग्रेट खली’ हुए भाजपा में शामिल, Great Khali joins BJP:

मौत का कारोबार, दूसरों की मौत से प्यार नहीं , मौत तो हमारा स्वाद है, शाकाहारी

सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर जावेद अख्तर का ट्वीट, बोले- विचार अच्छा लेकिन चयन ठीक नहीं

बिपिन रावत जी की मौत पर खुशी मनाने वालों से नाराज फिल्ममेकर अली अकबर ने छोड़ा इस्लाम

6 जनवरी 1989 : माननीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के हत्यारों को दी गई थी फांसी, दो बॉडीगार्ड्स ने की थी हत्या : खालिस्तानियों पर की थी पीएम ने कार्रवाई

ॐयोगी कौन हैं, एक नया किस्सा, दिललचस्पॐ

भोपाल गैस त्रासदी में कैसे बचा कुशवाह परिवार गाय और हवन की शक्ति सनातन भक्ति

गंग वंश,काकतीय वंश इतिहास गंगवार

गांव गांव और शहर शहर में, हर तरफ हरियाली हो