जंगल मे टाइगर ने एक फैक्ट्री डाली🐅 उसमे एकमात्र वर्कर एक चींटी🐜



Ravi Patel
जंगल मे टाइगर ने एक फैक्ट्री डाली🐅
उसमे एकमात्र वर्कर एक चींटी थी जो समय से आती जाती थी और फैक्ट्री का सारा काम अकेले करती थी🐜
टाइगर का बिजनेस बहुत ही व्यवस्थित ढंग से चल रहा था।
एक दिन टाइगर ने सोचा ये अकेली चींटी इतना सुंदर काम कर रही है अगर इसको किसी एक्सपर्ट के अंडर में रख दूँ तो और बेहतर काम कर सकती है।
ये खयाल मन मे आते ही टाइगर ने एक मधुमक्खी को प्रोडक्शन मैनेजर अपॉइंट कर दिया।🐝
मधुमक्खी को कार्य का बहुत अनुभव था और वह रिपोर्ट्स लिखने में भी बहुत होशियार थी।
मधुमक्खी ने टाइगर से कहा कि सबसे पहले हमें चींटी का वर्क शेड्यूल बनाना है फिर उसका सारा रिकार्ड प्रोपरली रखने के लिए मुझे एक सेक्रेटरी चाहिए होगा।
टाइगर ने खरगोश को सेक्रेटरी के रूप में अपॉइंट कर दिया।🐇
टाइगर को मधुमक्खी का कार्य पसंद आया उसने कहा कि चींटी के अब तक कंप्लीट हुए सारे कार्य की रिपोर्ट दो और जो प्रोग्रेस हुई है उसको ग्राफ से शो करो।
मधुमक्खी ने कहा ठीक है मगर मुझे इसके लिए कंप्यूटर,लेज़र प्रिंटर और प्रोजेक्टर चाहिए होगा🖥📽🖨
इस सबके लिए टाइगर ने एक कंप्यूटर डिपार्टमेंट बना दिया और बिल्ली को वहां का हेड अपॉइंट कर दिया🐱
अब चींटी बजाय काम के रिपोर्ट पर फोकस करने लगी,जिससे उसका काम पिछड़ता गया अंततः प्रोडक्शन कम हो गया।
टाइगर ने सोचा एक टेक्निकल एक्सपर्ट रखा जाय जो मधुमक्खी की सलाहों पर ओपिनियन दे सके ऐसा सोंचकर उसने बंदर को टेक्निकल इंस्ट्रक्टर अपॉइंट कर दिय🐒
अब चींटी जो भी काम दिया जाता वह उसको पूरी सामर्थ्य से करती मगर काम कभी पूरा ही नहीं होता तो वह विवश होकर उसको अपूर्ण छोड़कर घर आ जाती।
टाइगर को नुकसान होने लगा तो वह अधीर हो उठा उसने उल्लू को नुकसान का कारण पता लगाने के लिए अपॉइंट कर दिया🦉
तीन महीने बाद उल्लू ने टाइगर को रिपोर्ट सौंप दी जिसमे उसने बताया कि फैक्ट्री में वर्कर की संख्या ज्यादा है, 
अब बताओ कौन निकला जायेगा?  चींटी जो कम को कर्तव्यनिष्ठ होकर करती है। 
अब ये ही हो रहा है काम करने बालों को कोई नहीं पूछ रहा है। 
चाटुकार इतने ज्यादा बाद गए हैं।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।

टिप्पणियाँ

Top Posts

‘द ग्रेट खली’ हुए भाजपा में शामिल, Great Khali joins BJP:

मौत का कारोबार, दूसरों की मौत से प्यार नहीं , मौत तो हमारा स्वाद है, शाकाहारी

सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर जावेद अख्तर का ट्वीट, बोले- विचार अच्छा लेकिन चयन ठीक नहीं

बिपिन रावत जी की मौत पर खुशी मनाने वालों से नाराज फिल्ममेकर अली अकबर ने छोड़ा इस्लाम

6 जनवरी 1989 : माननीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के हत्यारों को दी गई थी फांसी, दो बॉडीगार्ड्स ने की थी हत्या : खालिस्तानियों पर की थी पीएम ने कार्रवाई

ॐयोगी कौन हैं, एक नया किस्सा, दिललचस्पॐ

भोपाल गैस त्रासदी में कैसे बचा कुशवाह परिवार गाय और हवन की शक्ति सनातन भक्ति

गंग वंश,काकतीय वंश इतिहास गंगवार

BJP and Samajwadi Party Manifesto: भाजपा और सपा ने अपने घोषणा पत्र में किए क्या वादे, पढ़ें

गांव गांव और शहर शहर में, हर तरफ हरियाली हो