मेरे एक मुस्लिम दोस्त ने कश्मीर फाइल्स मूवी देखी तो उसका कहना था कि जब देश में सब सही चल रहा होता है तभी कुछ न कुछ हिंदू मुस्लिम विवाद पैदा होता है, कौन करता है....

सही कहा है। 1989 में कश्मीर में सब कुछ सही था और ये व्यापक नरसंहार हो गया। ये नरसंहार तब भी समाप्त नहीं हुआ आज भी जारी है। जो अन्य इलाको में कुछ हिन्दू परिवार रह गए थे वो भी छोड़ छोड़कर भाग रहे हैं। पुरानो की वापसी तो बहुत दूर की बात है। 2002 में भी सब कुछ सही था और रेल का डिब्बा जलाया गया और दंगे भड़के। अच्छा खासा देश की आजादी का संधर्ष चल रहा था लेकिन ज्यो ही देश आजाद होने लगा तो 16 अगस्त 1946 को Direct Action Day घोषित हुआ और दंगे भड़क गए। अग्रेजो से संघर्ष करना तो दूर , 1922 में इसी प्रकार हिन्दुओ केरल से भगाया गया जिसको स्वतंत्रता संग्राम का नाम देकर आजादी के बाद भी हत्यारों को पेंशन दी गई। ना जाने कितनी बार जब देश में सब कुछ सही था देश की शान्ति भंग हुई है। भय ये है कि ऐसा और कितनी बार होगा। जो अजीब बात है वो आपके मित्र का इस फिल्म के आने से शायद सब कुछ सही ना रहे ऐसा भाव है। यदि उनका पक्ष ये है कि ये नरसंहार हुआ है और गलत हुआ है तो भला उसके सामने आने से कैसा परहेज। यदि भारत के मुसलमान खुलकर उस नरसंहार का विरोध करें तो वे दिल जीत लेंगे अगर दिल जीतने की उनमे चाह हो। यदि जिहाद दि...