राजकुमारी लतीफा कौन हैं? उन्हें क्यों कैद कर के रखा गया है?
4 मार्च 2018 की रात थी केरल के समुद्र तट से कुछ दूरी पर एक विदेशी बड़ी नौका Nostromo भारतीय समुद्र में लंगर डाले हुए थी....
उसे भारतीय तटरक्षक बल ने वहाँ रोका हुआ था
उस नौका पर डेढ़ दर्जन लोग सवार थे और उनमें से कई बढ़िया से ट्रेनिंग पाए हथियार लिए पूर्व सैनिक भी थे...
रात के घुप अंधेरे में भारतीय नौसेना के MARCOS कमांडो एक छोटी नौका से #Nostromo के करीब पहुंचे.... ये सिर्फ 6 लोग उस नौका पर चढ़ गए
और अगले सिर्फ 10 मिनट में ऑपरेशन पूरा हो गया..... सभी सवार पीछे हाथ बंधे नौका पर बैठे थे सिर्फ एक को छोड़..... उस एक युवती को तत्काल हेलीकाप्टर से भारतीय नौसेना के एक बेस पर पहुँचा दिया गया...... और इसकी सूचना सीधे भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के जरिये प्रधानमंत्री को दे दी गयी....
कौन थी ये युवती.... जिसके लिए ये सब हुआ... और खबर भी नहीं बनने दी गयी...??
02 मार्च 2018 को भारत के प्रधानमंत्री के पास एक फ़ोन आया ये फ़ोन था UAE के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन राशिद अल मखतूम का, पर ये कोई आधिकारिक फ़ोन कॉल न थी..... ये एक पिता का फोन था जो अपनी बेटी को सुरक्षित वापस ला कर अपने परिवार का सम्मान बरकरार रखना चाहता था..... राजकुमारी #लतिफा_बिंत_मोहम्मद अपना घर छोड़ निकल चुकी थीं.... और अब कुछ विदेशी एजेंट्स के साथ Nostromo नाम की नौका पर थीं..... किसी मुस्लिम देश ये नौका जा नहीं सकती थी तो उन्होंने फ्यूल व अन्य जरुरत के लिए भारत का रुख किया.... और यहाँ भारतीय नौसेना द्वारा सभी धर लिए गए...
तमाम चर्चाएँ थीं.... कोई लतिफा को लेस्बियन बता रहा था, कोई संपत्ति का चक्कर.... पर असल वजह कुछ और थी.... आप राजकुमारी लतिफा को दुबई की मीरा बुला सकते हैं.....
लतिफा ने दीन छोड़ दिया कई साल पहले.... वे सनातन से बेहद प्रभावित हैं.... कृष्ण की मूर्ती अपने साथ रखतीं हैं...
दुबई के राज परिवार के लिए ये बड़ा असहज स्थिति थी....
खैर भारत में लतिफा ने सरकार से उन्हें शरण देने और यहीं बसने की बात कही.... वे वापस नहीं जाना चाहती थीं..... साथ ही विधिवत हिंदूधर्म भी अपनाना चाहती थीं...
पर सवाल अब अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का भी था...
बीच का रास्ता निकाला गया..... शेख मोहम्मद ने भारत के प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया कि UAE लौटने के बाद भी राजकुमारी को न कोई नुकसान पहुँचाया जायेगा, न उनकी आस्था से उन्हें रोका जायेगा ........ वे स्वतंत्र होंगी अपने हिसाब से जीने के लिए..
और यूँ अरब के शाही कुनबों में सनातन का दखल हुआ..... राजकुमारी लतिफा बिंत मोहम्मद ने पिछले दिनों एक बेटी को जन्म दिया..... और उसका नाम उन्होंने रखा है.... "हिन्द"...
"हिन्द" तुम्हारे इस दुनियाँ में आने का स्वागत है!
टिप्पणियाँ