कुर्मी कुल गौरव विनय कटियार राजनीतिज्ञ और भारत में हिंदू राष्ट्रवादी संगठन बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष
Ravi Patel कुर्मी कुल गौरव विनय कटियार (जन्म 11 नवंबर 1954) [ 1 ] एक राजनीतिज्ञ और भारत में हिंदू राष्ट्रवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद (VHP) की युवा शाखा बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अखिल भारतीय महासचिव और लोकसभा और राज्यसभा दोनों में संसद सदस्य के रूप में कार्य किया है । अयोध्या मंदिर आंदोलन की शुरुआत भी विनय कटियार ने ही की थी। उन्होंने अग्रणी नेता की पूरी भूमिका निभाई थी। विनय कटियार संसद सदस्य, राज्य सभा कार्यकाल 3 अप्रैल 2006 – 2 अप्रैल 2018 इससे पहले जनेश्वर मिश्र इसके द्वारा सफल हुआ कांता कर्दम निर्वाचन क्षेत्र उत्त र प्रदेश। संसद सदस्य, लोक सभा कार्यकाल 10 अक्टूबर 1999 – 6 फ़रवरी 2004 इससे पहले मित्रसेन यादव इसके द्वारा सफल हुआ मित्रसेन यादव निर्वाचन क्षेत्र फैजाबाद (अयोध्या) कार्यकाल 20 जून 1991 – 10 मार्च 1998 इससे पहले मित्रसेन यादव इसके द्वारा सफल हुआ मित्रसेन यादव निर्वाचन क्षेत्र फैजाबाद (अयोध्या) ...