समझे मानसिक युद्ध कूटनीति सावधान नायक पर विश्वास रखे दिशा भ्रम जैसे ही सत्य भ्रम फैलाया जाता है जिससे भ्रम भी सत्य लगता है राष्ट्रवादियों सावधान अपने नायक का 2027 में गिर साथ दे हमारे इतिहास के साथ यही षड़यंत्र रचा जा रहा है
किसी भी देश का मूर्ख विपक्ष या फिर पैसे पर बिका हुआ दलाल विपक्ष एक जीती हुई युद्ध को कैसे हरा देता है वह ब्रिटेन और अर्जेंटीना के बीच हुए फॉकलैंड युद्ध से पूरी दुनिया जान गई है
फॉकलैंड अर्जेंटीना से लगा हुआ विशाल द्वीप समूह है जो ब्रिटेन का उपनिवेश है जैसे भारत से लगा हुआ अंडमान है लेकिन अंग्रेज भारत से जाते-जाते अंडमान को भारत के हवाले कर गए लेकिन अंग्रेजों ने फॉकलैंड पर कब्जा बरकरार रखा
फिर 80 के दशक में अर्जेंटीना ने फॉकलैंड को अपना दीप समूह घोषित कर दिया और फॉकलैंड पर हमला करके वहां ब्रिटिश आर्मी को तबाह कर दिया
क्योंकि यह युद्ध अर्जेंटीना के पास लड़ा जा रहा था इसलिए इस युद्ध में अर्जेंटीना पलड़ा बहुत भारी था ब्रिटेन की प्रधानमंत्री उस वक्त मार्गेट थैचर थी
अर्जेंटीना ने अपने एक विशाल युद्धपोत को समुद्र में एक गुप्त ठिकाने पर रखा हुआ था और वहां से वह ब्रिटिश जहाजों पर मिसाइल से हमला कर रहा था इस युद्ध में ब्रिटेन लगभग हार गया था
तभी ब्रिटेन के एक मिलिट्री एडवाइजर ने मार्गेट थैचर से कहा कि आप मीडिया में अपने मंत्री के द्वारा एक खबर चलाइए कि हम ने अर्जेंटीना के उस युद्धपोत पर हमला करके तबाह कर दिया है
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री मीडिया में आए और उन्होंने कहा कि ब्रिटेन अभी करीब-करीब जीत गया है क्योंकि अर्जेंटीना के युद्धपोत को हमने तबाह कर दिया है तुरंत ही अर्जेंटीना का विपक्ष सड़कों पर आ गया अर्जेंटीना की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगा विपक्ष ने संसद से लेकर सड़कों पर हंगामा मचा दिया मजबूरी में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति को बताना पड़ा कि हमारा युद्धपोत सुरक्षित है और फलाने जगह पर है जैसे ही अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने युद्धपोत की लोकेशन बताएं कुछ ही घंटों में ब्रिटेन ने अपने हारनेट विमान भेजकर उस युद्धपोत को बर्बाद कर दिया और अर्जेंटीना बुरी तरह से हार गया
इसीलिए जब आप विपक्ष के द्वारा सरकार से राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर सवाल पूछते देखिए तब आप समझ जाइए ये वही विदेशी ताक़तों के दलाल हैं जिन्होंने भारत को हराने की सुपारी ले रखी है।
रवि गंगवार सामाजिक प्रेरक
टिप्पणियाँ