लखनऊ: चुनावी पारा चढ़ रहा है। प्रचार जोर पकड़ रहा है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर और तेज गया है और शब्दों के तीर ऐसे चल रहे हैं, जो मर्यादा को कोसों पीछे छोड़े जा रहे हैं। एक नेताजी सरकार बनने पर बदला लेने की बात कह रहे हैं तो दूसरे अपने समर्थकों से कह रहे हैं कि जो भी हमारा विरोधी हो, उसे लाठी-डंडों से पीटो, बस गोली मत मारना। इस तरह के तमाम बयान सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। राजनीतिक दल इनकी शिकायत चुनाव आयोग से भी कर रहे हैं। जैसे भाजपा नेता के विडियो की शिकायत सपा और सपा नेता के विडियो की शिकायत भाजपा कर रही है। हालांकि, अपने दल के नेताओं के बयानों की सफाई में हर बार की तरह यही कहा जा रहा है कि बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। हाल ही में मेरठ दक्षिण से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आदिल चौधरी का बयान सामने आया है। इसमें वह बंद कमरे में कुछ लोगों को समझाते हुए सुने जा रहे हैं कि उनकी सरकार बनाने जा रही है और फिर हर किसी से चुन-चुनकर बदला लिया जाएगा। यह विडियो सियासी हलकों में खूब सुना जा रहा है। मेरठ पुलिस फिलहाल विडियो की पुष्टि करवा रही है, लेकिन इससे पहले आदिल की सफाई जरूर आ गई ह...