संदेश

दिसंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

इन आठ पहलुओं पर समझिए मोदी सरकार और मनमोहन सरकार में कौन बेहतर?

चित्र
Ravi Patel   भारत ने पिछले तीन दशकों में विकास के हर पहलू पर दुनिया को अपनी क्षमता का एहसास कराया है. एक बड़ी आबादी को गरीबी से मुक्त करने से लेकर हर व्यक्ति तक बैंक खाता, शौचालय, बिजली कनेक्शन आदि जैसी सुविधाएं आज भारत को विश्व का एक प्रमुख सामाजिक और आर्थिक केंद्र बना रही हैं. 1991 की नई आर्थिक नीति ने भारत के लिए एक दरवाजा खोला, और समय के साथ यह दरवाजा और विस्तृत होता गया. इस दौरान देश में सरकारों का परिवर्तन हुआ, लेकिन जनता के हित में सार्वजनिक प्रशासनिक नीतियाँ निरंतर जारी रहीं. 30 मई को मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने वाले हैं. 2014 में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को उसके इतिहास की एक बड़ी हार दी थी. उस समय आर्थिक स्थिति और नेतृत्व शैली एक महत्वपूर्ण मुद्दा बना था. आज, जब मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे हो रहे हैं तो पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की तुलना का यह सबसे उचित समय है. बड़ी आबादी को गरीबी से मुक्त करने से लेकर हर व्यक्ति तक बैंक खाता, शौचालय, बिजली कनेक्शन आदि जैसी सुविधाएं भारत को विश्व का एक प्रमुख सामाजिक और आर्थिक केंद्र बना रही हैं. मो...

जंगल मे टाइगर ने एक फैक्ट्री डाली🐅 उसमे एकमात्र वर्कर एक चींटी🐜

चित्र
Ravi Patel जंगल मे टाइगर ने एक फैक्ट्री डाली🐅 उसमे एकमात्र वर्कर एक चींटी थी जो समय से आती जाती थी और फैक्ट्री का सारा काम अकेले करती थी🐜 टाइगर का बिजनेस बहुत ही व्यवस्थित ढंग से चल रहा था। एक दिन टाइगर ने सोचा ये अकेली चींटी इतना सुंदर काम कर रही है अगर इसको किसी एक्सपर्ट के अंडर में रख दूँ तो और बेहतर काम कर सकती है। ये खयाल मन मे आते ही टाइगर ने एक मधुमक्खी को प्रोडक्शन मैनेजर अपॉइंट कर दिया।🐝 मधुमक्खी को कार्य का बहुत अनुभव था और वह रिपोर्ट्स लिखने में भी बहुत होशियार थी। मधुमक्खी ने टाइगर से कहा कि सबसे पहले हमें चींटी का वर्क शेड्यूल बनाना है फिर उसका सारा रिकार्ड प्रोपरली रखने के लिए मुझे एक सेक्रेटरी चाहिए होगा। टाइगर ने खरगोश को सेक्रेटरी के रूप में अपॉइंट कर दिया।🐇 टाइगर को मधुमक्खी का कार्य पसंद आया उसने कहा कि चींटी के अब तक कंप्लीट हुए सारे कार्य की रिपोर्ट दो और जो प्रोग्रेस हुई है उसको ग्राफ से शो करो। मधुमक्खी ने कहा ठीक है मगर मुझे इसके लिए कंप्यूटर,लेज़र प्रिंटर और प्रोजेक्टर चाहिए होगा🖥📽🖨 इस सबके लिए टाइगर ने एक कंप्यूटर डिपार्टमेंट बना दिया और बिल्ली को वहां क...