बाजार में पालक बेचने ऑडी कार से आया किसान, गजब का है भौकाल, देखने वाले रह गए हैरान

नाथ नगरी बरेली : किसान शब्द सुनते ही आपके जेहन में ज्यादातर एक गरीब और तंगहाल शख्स की तस्वीर बनती होगी, मगर तब क्या होगा जब आपके सामने कोई किसान महंगी ऑडी कार से उतरकर बाजार में साग-सब्जी बेचता दिखे? जी हां, बरेली का एक किसान सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ इसी वजह से काफी वायरल है. दरअसल, बरेली का एक किसान बाजार में साग-सब्जी बेचने अपनी ऑडी A4 चलाकर गया, इसके बाद उन्हें जिसने भी देखा हैरान रह गया. 36 वर्षीय सुजीत एसपी को नवीन कृषि तकनीकों के बारे में जागरूकता फैलाने, विभिन्न फसलें को उगाने और कृषि के साथ प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने का श्रेय जाता है. हालांकि, इस बार सुजीत अपने किसी नवीन कृषि पद्धतियों के लिए नहीं बल्कि अपनी सवारी के लिए सुर्खियों में हैं. जिस ऑडी ए4 कार से वह लाल पालक बेचने बाजार में गए, उसकी कीमत 44 लाख रुपये से अधिक है.