संदेश

सितंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बाजार में पालक बेचने ऑडी कार से आया किसान, गजब का है भौकाल, देखने वाले रह गए हैरान

चित्र
नाथ नगरी बरेली :   किसान शब्द सुनते ही आपके जेहन में ज्यादातर एक गरीब और तंगहाल शख्स की तस्वीर बनती होगी, मगर तब क्या होगा जब आपके सामने कोई किसान महंगी ऑडी कार से उतरकर बाजार में साग-सब्जी बेचता दिखे? जी हां, बरेली का एक किसान सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ इसी वजह से काफी वायरल है. दरअसल, बरेली का एक किसान बाजार में साग-सब्जी बेचने अपनी ऑडी A4 चलाकर गया, इसके बाद उन्हें जिसने भी देखा हैरान रह गया.  36 वर्षीय सुजीत एसपी को नवीन कृषि तकनीकों के बारे में जागरूकता फैलाने, विभिन्न फसलें को उगाने और कृषि के साथ प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने का श्रेय जाता है. हालांकि, इस बार सुजीत अपने किसी नवीन कृषि पद्धतियों के लिए नहीं बल्कि अपनी सवारी के लिए सुर्खियों में हैं. जिस ऑडी ए4 कार से वह लाल पालक बेचने बाजार में गए, उसकी कीमत 44 लाख रुपये से अधिक है.

इसमें फंसती/मरती कौन हैं... छोटे शहरों के मध्यमवर्गीय और निचले तबके की ज्यादातर पढ़ी लिखी लडकियाँ, जिनके परिवार का कोई राजनीतिक और क़ानूनी पकड़ नहीं होती...सीधे साधे और दुनियादारी से अनजान भोले भाले लोग।

चित्र
 2 मिनट का समय हो तो जरूर पढ़ें, आपकी आँखे खोलने के लिए बहुत है 👇 तीन चीजें... ध्यान देनें की हैं...... प्यार मोहब्बत को सपोर्ट / प्रोमोट कौन करता है... बॉलीवुड , टीवी सीरियल, प्राइवेट न्यूज चैनल/ FM रेडियो , वामपंथी , महिलावादी बुद्धिजीवी कमाई किसकी होती है... शुरू में... विदेशी गिफ्ट कम्पनियों की, विदेशी चाकलेट, बेकरी कम्पनियों की, विदेशी precaution ( गर्भनिरोधक गोलियों ) की , पोर्न इंडस्ट्रीज की, बॉलीवुड/फिल्मों की... बाद में... गर्भपात करने वाले डॉक्टर्स की, अजन्मे बच्चों को बेचकर, बाझपन/कैंसर/गुप्त रोग के डॉक्टर्स और स्त्री रोग विशेषज्ञों की, सोशल नेट्वर्किंग एप्प और पोर्न साईट की, सच्ची घटनाओं पर आधारित टीवी सीरियल/शोर्ट मूवी की, ट्रैफिकिंग के बाद अंग व्यापार और जू प्रोडक्ट इंडस्ट्रीज की, महिला सुरक्षा के खोखले वादों पर वोट बनाने वाले और फर्जी योजनाएं चलाने वाले नेताओं...और भी कई हैं...बड़े छोटे... इसमें फंसती/मरती कौन हैं... छोटे शहरों के मध्यमवर्गीय और निचले तबके की ज्यादातर पढ़ी लिखी लडकियाँ, जिनके परिवार का कोई राजनीतिक और क़ानूनी पकड़ नहीं होती...सीधे साधे और दुनियादारी...